साहिबगंज: प्रेम-प्रसंग में नाबालिग प्रेमिका की हत्या, गंगा में बहाया शव; आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा

On: August 23, 2025 3:23 PM

---Advertisement---
साहिबगंज (झारखंड): मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकरीगली में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा हुआ है। करीब साढ़े तीन माह पहले लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या उसके प्रेमी संदीप सिंह ने ही की थी। पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान संदीप ने अपना अपराध कबूलते हुए पूरी वारदात की जानकारी दी, जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार संदीप सिंह का नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था। शारीरिक संबंध बनने के बाद लड़की गर्भवती हो गई। जब उसने यह बात संदीप को बताई तो उसने गर्भपात कराने की कोशिश की। वह कई दुकानों पर गर्भपात की दवा लेने गया, लेकिन दुकानदारों ने दवा देने से मना कर दिया। इसके बाद उसे लगा कि राज़ खुल जाएगा और समाज व परिवार में बदनामी होगी। इसी डर से उसने नाबालिग प्रेमिका को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
8 अप्रैल की रात संदीप सिंह ने लड़की को सकरीगली स्थित पीर मजार के पास बुलाया। वहां उसने अपने दोस्त की मदद से पहले लड़की का गला रेत दिया और फिर उसके पेट पर चाकू से कई वार किए। इसके बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया। घटना के बाद संदीप सामान्य जीवन जीता रहा, ताकि किसी को शक न हो।
लड़की के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने 21 अप्रैल को मुफस्सिल थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया। जांच के दौरान संदीप सिंह पर शक गहराया। पुलिस की दबिश के बाद संदीप ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। तीन दिन पहले पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई उगल दी।
पुलिस अब शव की तलाश में जुटी है, लेकिन घटना के साढ़े तीन माह बीत जाने और गंगा में बाढ़ आने के कारण शव मिलने की संभावना बेहद कम है। माना जा रहा है कि शव बहाव में सड़-गलकर नष्ट हो चुका होगा।
साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह ने कहा, “अपहरण मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए आरोपित को रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि उसने लड़की की हत्या की है। शव मिलने के बाद मामले में हत्या की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द अनुसंधान पूरा कर चार्जशीट दाखिल की जाए।”