---Advertisement---

RIMS-2 जमीन विवाद: चंपाई सोरेन आज नगड़ी में चलायेंगे हल, प्रशासन ने कसी कमर

On: August 24, 2025 8:44 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के कांके स्थित नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 परियोजना की जमीन पर आज (रविवार) राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम के तहत रैयतों के समर्थन में हल जोतेंगे। इस दौरान हजारों ग्रामीणों के जुटने की संभावना है। कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है।

प्रशासन अलर्ट – सुरक्षा व अस्थायी जेल की व्यवस्था

नगड़ी मौजा और आसपास के इलाकों में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है। बीडीओ, सीओ, पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में 15 जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। बिरसा मुंडा स्टेडियम और प्लस-2 हाई स्कूल कांके में अस्थायी जेल बनाई गई है। मौके पर वज्र वाहन, वाटर कैनन, रबर बुलेट और फायर टेंडर जैसी व्यवस्थाएं भी की गई हैं।


आंदोलन की पृष्ठभूमि

स्थानीय ग्रामीणों और नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लंबे समय से इस भूमि को लेकर नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन का अधिग्रहण बहुत पहले किया गया था, उस पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं हुआ। ऐसे में इस जमीन पर स्वाभाविक दावा रैयतों का ही है।

समिति ने आसपास के गांवों के किसानों को आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में प्रशासन द्वारा जमीन की कांटेदार तारों से घेराबंदी और खेती करने से रोकने की कोशिश ने आंदोलन को और तेज कर दिया है।

क्या है विवाद?

रिम्स-2 परियोजना के लिए नगड़ी और आसपास के गांवों की जमीन को चिह्नित किया गया है। ग्रामीण चाहते हैं कि जब तक परियोजना का वास्तविक कार्य शुरू नहीं होता, उन्हें अपनी जमीन पर खेती करने का अधिकार मिले। वहीं, सरकार जमीन पर कब्जा बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही है।

आज के कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों का आंदोलन और तेज होने की संभावना है। प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और हालात पर पैनी नजर रखे हुए है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें