---Advertisement---

हजारीबाग में उग्रवादियों का आतंक, 6 गाड़ियों में लगाई आग; पर्चा बरामद

On: August 24, 2025 1:15 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के चरही थाना क्षेत्र के सीसीएल तापीन नॉर्थ परियोजना में शनिवार की देर रात उग्रवादियों ने उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 से 1 बजे के बीच तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) के नक्सलियों ने पोकलेन, हाइवा समेत छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना स्थल से पुलिस को टीपीसी के नाम से हस्तलिखित पर्चा भी मिला है, जिसमें कंपनियों को संगठन से बातचीत होने तक काम बंद रखने की चेतावनी दी गई है।

जानकारी के अनुसार, नक्सली पहले वाहन से तेल निकालकर ले गए। इसके बाद आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस की गाड़ियां और मशीनें, जो व्यू प्वाइंट पर खड़ी थीं, उन्हें एक-एक कर आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद कई वाहनों को भारी नुकसान हुआ है।

पर्चे में लिखा गया है कि परियोजना के तहत काम करने वाली सभी कंपनियों को चेतावनी दी जाती है कि जब तक संगठन से बातचीत नहीं हो जाती, तब तक कोई भी खनन कार्य न करे। आदेश की अवहेलना करने वालों को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। यह पत्र ‘गुरुदेव जी’ के नाम से जारी किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही चरही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया, “उग्रवादियों ने छह गाड़ियों में आगजनी की है। मामले की तफ्तीश जारी है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।”

गौरतलब है कि आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस पिछले चार वर्षों से तापीन नॉर्थ परियोजना में कोयला खनन का कार्य कर रही है। इस हमले के बाद परियोजना में कामकाज पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now