---Advertisement---

RTI एक्टिविस्ट कृति वास को धमकी मामले में प्रशासन मौन,संघ 25 को झारखंड वि०स० के समक्ष देगा धरना

On: August 24, 2025 8:54 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:वर्ष 2005 से लेकर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुखर होकर आवाज उठाने वाले और सूचना अधिकार के तहत सूचना मांग कर भ्रष्टचार में संलिप्त सरकारी पदाधिकारीयों के ऊपर कार्रवाई कराने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल को विगत दिनों आरटीआई नहीं करने की हिदायत देने के साथ साथ जान मारने की धमकी फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी से कई बिंदुओं पर आरटीआई मांगने से दिया गया था।


फैज अहमद तत्कालीन परसुडीह थाना प्रभारी के द्वारा कृतिवास मंडल से एफआईआर दर्ज करने के नाम पर लिखित शिकायत आवेदन लिया गया था लेकिन विडंबना है कि

आज 92 दिन बीत जाने के पश्चात भी आरटीआई एक्टिविस्ट कृतिवास मंडल के मामले पर तत्कालीन परसुडीह थाना प्रभारी श्री फैज अहमद के द्वारा प्रथामिकी दर्ज नहीं किया गया है मौहम्मद तौकीर आलम डीएसपी लां एंड आर्डर जमशेदपुर के द्वारा भी उपरोक्त मामले में कृतिवास मंडल से पूछताछ किया गया था और निष्पक्ष कार्रवाई करने कि बात कही गई थी लेकिन आश्चर्य कि बात ये है कि अब तक आरोपी की पहचान कर कार्रवाई नहीं किया गया है

एफआईआर दर्ज नहीं होना और कृतिवास मंडल की जान माल की सुरक्षा हेतु सुरक्षा प्रदान नहीं करना प्रशासन पर कई सवालीय निशान खड़ा होता है।

25 अगस्त को झारखंड विधानसभा के समक्ष कूटे मैदान में एकदिवसीय धरना दिया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव श्री कृतिवास मंडल को और आरटीआई कार्यकर्ता सुनील मुर्मू को फोन पर धमकी देने वाले को पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।

झारखंड राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों मानवधिकार आयोग महिला आयोग लोकपाल जैसे संवैधानिक संस्थाओं के अध्यक्ष और सदस्यो की शीघ्र नियुक्ति और झारखंड राज्य के 24 जिलों के आरटीआई एक्टिविस्टों की राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।

मालूम हो कि विगत कुछ वर्षों में पुलिस प्रशासन और सरकार की लापरवाही के चलते देश के कई आरटीआई एक्टिविस्टों की हत्याएं हो चुकी है

आरटीआई एक्टिविस्टों की सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के संरक्षण के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष किया जाएगा। अब जिला प्रशासन की लापरवाही किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उपरोक्त मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर 25 अगस्त को झारखंड विधानसभा रांची के कूटे मैदान में आरटीआई कार्यकर्ता संघ धरना पर बैठेंगे।

उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरटीआई एक्टिविस्ट कृतिवास मंडल ने दी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से आतंकी साजिश में इस्तेमाल चौथी कार बरामद, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड

पेसा नियमावली पर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, तीन सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश

बीडीओ को रौंदने की कोशिश पर सियासत गर्म: हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- झारखंड में ईमानदारी की सजा मौत

झारखंड में निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी फीस पर लगेगी लगाम, राज्यपाल ने ‌व्यावसायिक शिक्षण शुल्क विनियमन विधेयक को दी मंजूरी

पलामू: पुलिस को बड़ी सफलता, गढ़वा से बरामद हुआ बीडीओ पर हमले में इस्तेमाल ट्रैक्टर

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला