---Advertisement---

हटिया स्टेशन पर आरपीएफ ने चलाया ऑपरेशन आहट, 4 लड़कियों का किया रेस्क्यू; एक गिरफ्तार

On: August 24, 2025 10:07 PM
---Advertisement---

रांची: कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्यरत है। शनिवार (23.08.2025) को सीआईबी शाखा, एएचटीयू टीम और आरपीएफ हटिया द्वारा ‘ऑपरेशन आहट’ के तहत संयुक्त जांच के दौरान हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 से चार लड़कियाँ और एक संदिग्ध पुरुष पकड़ा गया।

पूछताछ में पाया गया कि आरोपी राम भरोसे पासवान उर्फ अमर पासवान दो नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बेंगलुरु ले जाने की योजना बना रहा था। वह कपड़ा कंपनी में नौकरी दिलाने और ₹22,000 वेतन का लालच देकर उन्हें बहला-फुसला रहा था। आरोपी को प्रति व्यक्ति कमीशन मिलता था तथा सभी यात्रा और भोजन का खर्च कथित कंपनी द्वारा उठाए जाने की बात कही जा रही थी।

मौके से आरोपी का मोबाइल फोन, रेलवे टिकट और आधार कार्ड की फोटोकॉपी बरामद की गई। चारों लड़कियों को सुरक्षित मुक्त कराया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट हटिया लाया गया। आगे की कार्रवाई हेतु आरोपी को एएचटीयू/रांची को सौंपा गया तथा दो नाबालिग लड़कियों को प्रीमाश्रय/रांची को सौंपा गया।

अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारी व कर्मचारी:

आईपीएफ एस.आर. कुजुर

एसआई सूरज रजबंशी

एसआई सुनीता तिर्की

सुचीता टोप्पो

सुभलक्ष्मी स्वाईं

सोनू कुमावत

सी. कच्छप

अरविंद कुमार

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now