डंडई पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

On: August 25, 2025 8:33 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
डंडई (गढ़वा)। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए डंडई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया। साथ ही इनके पास से लाखों रुपये मूल्य के चोरी के सामान की बरामदगी की गई है।
इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनीमेष शांतिकारी ने बताया कि डंडई क्षेत्र में सिलसिलेवार तरीके से कई जगह चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इस पर गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों में आशीष जायसवाल (घघरी), हसनैन अंसारी (बीरबल) और मुकेश चंद्रवंशी (बीरबल) शामिल हैं।
पूछताछ में कई वारदातों का किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में तीनों ने डंडई थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। अपराधियों ने यह भी खुलासा किया कि उनके दो और साथी इस गिरोह में शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पांच अगस्त की रात रारो गांव के दो दुकानों में हुई चोरी की घटना में भी यही लोग शामिल थे। इसके अलावा, अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के विंधमगंज थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव स्थित एक सीएससी दुकान से चोरी करने की बात भी स्वीकार की।
पुलिस ने किया सामान बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के कई सामान बरामद किए। बरामद सामानों में एचपी कंपनी के दो लैपटॉप, एक स्मार्टफोन, टेबलाइजर व बड़ी बैटरी, प्रिंटर मशीन, लेमिनेशन मशीन, महिंद्रा बोलेरो वाहन, अपाची मोटरसाइकिल दो, पांच और दस रुपये के सिक्कों से भरा थैला सहित अन्य सामग्री शामिल है।
दो आरोपी फरार, छापेमारी जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के दो सदस्य फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कांत अकेला, मुनेश्वर राम, कृष्णा कुमार प्रसाद सहित सशस्त्र बल के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।