---Advertisement---

जमशेदपुर: प्रेमी के मिलने से इनकार करने पर हाईटेंशन पोल पर चढ़ी महिला, पांच घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

On: August 27, 2025 9:49 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मंगलवार को सोनारी मरीन ड्राइव इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शादीशुदा महिला 40 फीट ऊंचे हाईटेंशन पोल पर चढ़ गई। महिला रांची से अपने प्रेमी से मिलने जमशेदपुर आई थी, लेकिन प्रेमी के मिलने से इनकार करने पर उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया। करीब पांच घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे ने न सिर्फ पुलिस प्रशासन बल्कि स्थानीय लोगों को भी परेशान कर दिया।

कैसे शुरू हुआ घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, महिला सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई की रहने वाली है और रांची में नौकरी करती है। मंगलवार को वह जमशेदपुर आई थी, ताकि अपने प्रेमी से मिल सके। लेकिन जब प्रेमी ने मिलने से साफ इंकार कर दिया तो वह गुस्से और आक्रोश में मरीन ड्राइव पहुंची और अचानक हाईटेंशन पोल पर चढ़ गई।

मौके पर जुटी भीड़ और जाम

महिला के पोल पर चढ़ने की सूचना मिलते ही देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोग वीडियो और फोटो बनाने लगे, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान मरीन ड्राइव पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पुलिस और बिजली विभाग की टीम सक्रिय

घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, टाटा स्टील बिजली विभाग की टीम भी तत्काल पहुंच गई और एहतियातन बिजली आपूर्ति को बंद कराया गया। थाना प्रभारी सरयू आनंद लगातार माइकिंग कर महिला को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही।

प्रेमी से बातचीत के बाद उतरी नीचे

महिला बार-बार कह रही थी कि जब तक उसका प्रेमी आकर उसे मनाएगा नहीं, वह नीचे नहीं उतरेगी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय बस्ती का एक युवक पोल पर चढ़ा और महिला से बातचीत शुरू की। काफी मशक्कत के बाद महिला अपने प्रेमी से फोन पर बात करने के लिए तैयार हुई। युवक ने अपने मोबाइल से महिला की प्रेमी से बात कराई। बातचीत के बाद महिला शांत हुई और नीचे उतरने के लिए राजी हो गई।

क्रेन की मदद से किया गया रेस्क्यू

इसके बाद टाटा स्टील बिजली विभाग की क्रेन की मदद से महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया। पुलिस ने तुरंत उसे एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद महिला को महिला थाना साकची लाया गया। फिलहाल पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महिला के हाईटेंशन पोल पर चढ़ने का यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता रहा। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now