---Advertisement---

महाराष्ट्र: विरार में 4 मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, अब तक 15 की मौत; हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर चल रही थी बर्थडे पार्टी

On: August 28, 2025 1:45 PM
---Advertisement---

पालघर (महाराष्ट्र)। पालघर जिले के विरार इलाके में मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। विजय नगर स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा आधी रात करीब 12.05 बजे ढह गया। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 9 लोग घायल हैं और उनका इलाज जारी है। जबकि अन्य 2 लापता हैं।

हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर एक साल की बच्ची का जन्मदिन समारोह चल रहा था। उसी दौरान इमारत के एक हिस्से में अचानक दरार आई और देखते ही देखते 12 फ्लैट जमींदोज़ हो गए। मलबे में दबकर कई लोग घायल हो गए और कई की जान चली गई। मृतकों में वही मासूम बच्ची और उसकी मां भी शामिल हैं, जिसका जन्मदिन मनाया जा रहा था।

जिला प्रशासन के अनुसार मृतकों में से सात की पहचान हो चुकी है—

आरोही ओमकार जोविल (24)

उनकी एक वर्षीय बेटी उत्कर्षा जोविल

लक्ष्मण किस्कू सिंह (26)

दिनेश प्रकाश सपकाल (43)

सुप्रिया निवालकर (38)

अर्नव निवालकर (11)

पार्वती सपकाल


जिला कलेक्टर डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने जानकारी दी कि मलबे में अब भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है, हालांकि भीड़भाड़ वाले इलाके के कारण राहत कार्य में शुरुआती देरी हुई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि गनीमत यह रही कि जिस पुराने चॉल पर इमारत का हिस्सा गिरा, वह खाली था, वरना स्थिति और भयावह हो सकती थी। एहतियात के तौर पर आसपास की सभी चॉल खाली करा दी गई हैं और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

अवैध निर्माण का मामला

रमाबाई अपार्टमेंट वर्ष 2012 में बनाया गया था और इसमें कुल 50 फ्लैट थे। ढहे हुए हिस्से में 12 फ्लैट थे। वसई विरार नगर निगम (VVMC) के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि यह इमारत अवैध थी। स्थानीय लोगों ने बिल्डर और अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अवैध इमारत में इतने सालों से लोगों को रहने की अनुमति देना बड़ी चूक है। VVMC की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना में घायल 9 लोगों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद और मुआवजे का आश्वासन दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘अमेरिका में ममदानी मेयर बन सकता है, लेकिन भारत में मुस्लिम VC नहीं बन सकता’, अल फलाह यूनिवर्सिटी के समर्थन में उतरे मौलाना अरशद मदनी

जमशेदपुर प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई अनियमितताओं का आरोप,बहिष्कार का निर्णय

तेलंगाना में हिड़मा के करीबी मुचाकी सोमादा समेत 37 माओवादियों ने किया सरेंडर, 1.40 करोड़ के थे इनामी

मशहूर पंजाबी युवा सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक की लहर

गूगल क्रोम यूजर्स सावधान! चोरी हो सकता है आपका प्राइवेट डेटा, सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वार्निंग

CJI सूर्यकांत का शपथ ग्रहण होगा ऐतिहासिक, 7 देशों के मुख्य न्यायाधीश होंगे शामिल