Train Accident: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार (27 अगस्त) रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। डाउन मेन लाइन पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए, जिससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। हादसा रात लगभग 8:30 बजे बंडामुंडा केपी केबिन के पास किलोमीटर संख्या 405/22 पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार मालगाड़ी खाली थी और बंडामुंडा यार्ड से बिसरा की ओर निकल रही थी। अचानक दो डिब्बे पटरी से उतर गए और लाइन पर अवरोध उत्पन्न हो गया। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके के लिए रवाना हुए।
रेलवे के करेज एंड वैगन विभाग तथा इंजीनियरिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व मरम्मती कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया। पूरी रात बेपटरी डिब्बों को हटाने और ट्रैक की मरम्मत का काम चलता रहा। गुरुवार (28 अगस्त) सुबह तक भी कार्य जारी रहा।
मुख्य डाउन मेन लाइन प्रभावित होने से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। हालांकि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की। पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल समेत कई गाड़ियों को नवनिर्मित डाउन लाइन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इससे यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
हालांकि रेलवे ने संकट को समय रहते नियंत्रित कर लिया, लेकिन चक्रधरपुर रेल मंडल में लगातार हो रहे हादसों ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बार-बार होने वाले ऐसे हादसे रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और ट्रैक की स्थिति पर भी सवालिया निशान छोड़ते हैं।
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसा: बंडामुंडा स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग प्रभावित

