---Advertisement---

जमशेदपुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

On: August 29, 2025 4:44 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल भुईयां (ठेला चालक) के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

पत्नी के सामने की गई बेरहमी

मृतक की पत्नी छाया भुईयां ने बताया कि राहुल रात करीब 1:30 बजे पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान उसका भांजा दौड़ते हुए घर आया और बताया कि राहुल मौसा की पड़ोस में स्थित मिथुन फर्नीचर दुकान में पिटाई हो रही है। छाया जैसे ही मौके पर पहुंचीं तो देखा कि दुकान मालिक सहित कई लोग राहुल को रॉड और डंडे से पीट रहे थे।

छाया ने बार-बार हाथ जोड़कर गुहार लगाई कि अगर राहुल ने गलती की है तो उसे पुलिस को सौंप दें, लेकिन पिटाई मत करें। बावजूद इसके आरोपी लगातार उसे मारते रहे।

गंभीर चोट के बाद मौत

पिटाई के बाद राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल राहुल को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रदर्शन और गिरफ्तारी

राहुल की मौत की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग एमजीएम अस्पताल में जुट गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने मिथुन फर्नीचर के मालिक शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और उनकी तलाश जारी है।

परिवार की दहलीज पर दुख

राहुल ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक मौत से पत्नी और बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। छाया भुईयां का कहना है कि पति को सरेआम पीटकर मार डालना बेहद अमानवीय कृत्य है और सभी दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर: पत्नी ने देह व्यापार से किया इनकार तो पति ने प्राइवेट पार्ट में घोंपा चाकू; आरोपी फरार

जमशेदपुर: दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्ध भोज, राज्यपाल समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय मजदूर संघ ने विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

6 घंटे की जगह 12 घंटे की ड्यूटी, जनशताब्दी के ड्राइवर को ड्यूटी छूटते हार्ट अटैक,मौत,हो सकती थी ट्रेन दुर्घटना

आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी श्री श्री शारदीय पूजा एवं काली पूजा रेलवे समिति का दुर्गा पंडाल भूमि पूजन संपन्न

जमशेदपुर: प्रेमी के मिलने से इनकार करने पर हाईटेंशन पोल पर चढ़ी महिला, पांच घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा