---Advertisement---

7 साल से सह रही हूं दर्द… अब आत्मदाह ही आखिरी रास्ता दिख रहा है : पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की चिट्ठी

On: August 30, 2025 7:06 PM
---Advertisement---


झारखंड वार्ता डेस्क

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता पवन सिंह अक्सर अपने गानों और फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो की वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर काफी आलोचना हुई थी। अब इस बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है।

ज्योति सिंह ने इस पोस्ट में पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पति धर्म निभाने की गुजारिश की है। उन्होंने लिखा है कि “मैं पिछले 7 सालों से संघर्ष कर रही हूं। मेरे साथ जो हो रहा है, वह किसी भी पत्नी के लिए असहनीय है।”

ज्योति सिंह के इस पोस्ट ने भोजपुरी सिनेमा जगत और फैन्स के बीच नई बहस छेड़ दी है। कई लोगों का कहना है कि पवन सिंह की निजी जिंदगी को लेकर आए दिन विवाद सामने आते रहते हैं, वहीं कुछ फैन्स इस मामले को पारिवारिक बताते हुए सार्वजनिक मंच पर चर्चा करने से बचने की सलाह दे रहे हैं।


सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

ज्योति सिंह ने पोस्ट में लिखा, ‘आदरणीय पति पवन सिंह जी, मैं आज कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूँ, लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नही समझा। मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई।’

ज्योति ने लिखा कि ‘छठपूजा के समय आप जब काराकाट (डिहरी) में आये थे मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा, लेकिन आप ने मिलने से माना कर दिया बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को। पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आपने नहीं दिया। दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं।’

पति का धर्म निभाने की गुजारिश की

ज्योति ने पवन पर आरोप लगाते हुए लिखा कि मेरे माँ-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने आगे लिखा, ‘जब मैं आपके लायक नही हूँ या नहीं थी, तो आपने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था, आप मुझे वहीं छोड़ देते। मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किया है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा हैं। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेगा और मेरे मां-बाप पर उठेगा।’

उन्होंने कहा कि ‘मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया हैं अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की। मैं आप से एक विनती करती हूँ कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते, तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते, तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है। मैं तो आपका परिवार हूँ। मुझे बहुत बुरा लगता है।’

ज्योति ने लिखा कि ‘जब आप वैसे लोगों को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है लेकिन मैं अपना परेशानी बताऊँ तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा हैं। इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूँ क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं। अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए। मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए। कभी तो मेरा दर्द समझिए।’ इस मामले में पवन सिंह की अभी तक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मेला देखकर लौट रही नवविवाहिता से गैंगरेप, 7 गिरफ्तार; एक आरोपी बोला- वो बहुत सुंदर थी.. चिल्लाने लगी तो मुंह में कपड़ा ठूंसा, हम करीब 3 घंटे तक…

बिहार:वैशाली में पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल,हथियार भी छीने, मचा हड़कंप

फैक्ट चेक के साथ चुनाव आयोग ने राहुल के वोट चोरी के दावे को गलत और भ्रामक बताया

VIDEO: मानवता शर्मसार! शव को सीढ़ियों पर घसीटा गया, अस्पतालकर्मियों ने पार की संवेदनहीनता की हदें

चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, पत्रकारों को अब हर महीने 15000 रूपए पेंशन

झारखंड के पैडमैन तरुण पहुंचे बिहार, पटना में स्कूली बच्चों व झुग्गी बस्तियों की महिलाओं व किशोरियों से हुए मुखातिब