---Advertisement---

सिमडेगा: पत्नी ने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हालत गंभीर

On: August 31, 2025 12:04 PM
---Advertisement---

सिमडेगा। जिले के बानो प्रखंड में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गेनमेर पंचायत के गोंझूटोली गांव में एक महिला ने अपने पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। फिलहाल युवक का इलाज राउरकेला के आइजीएच अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

घटना शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे की है। जानकारी के मुताबिक गेनमेर गोंझूटोली निवासी मनोज सिंह (26) अपने घर से कुछ दूरी पर बैठा था। इसी दौरान उसकी पत्नी पूजा देवी वहां पहुंची और अचानक उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते मनोज आग की लपटों में घिर गया।

ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई और आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में राउरकेला स्थित आइजीएच अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक का शरीर बुरी तरह से झुलस गया है और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

चार माह पहले हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार, मनोज सिंह और पूजा देवी की शादी मात्र चार माह पूर्व ही हुई थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अकसर विवाद होते रहते थे। घटना के दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले की पुष्टि नहीं की है।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही गिर्दा ओपी प्रभारी जितेन्द्र वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत महिला पूजा देवी को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।

ओपी प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि “युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। फिलहाल उसका इलाज राउरकेला आइजीएच अस्पताल में जारी है। महिला से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा रहा है।”

गांव में दहशत और आक्रोश

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पहले भी झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि विवाद इतना बढ़ जाएगा कि पत्नी अपने ही पति की जान लेने की कोशिश करेगी।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और महिला से लगातार पूछताछ जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now