सरायकेला खरसावां: आदित्यपुर नगर निगम में बड़ा एक्शन लेते हुए सड़क के किनारे ठेला लगाकर गंदगी फैलाने वाले ठेला को हटा दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसी हरकत करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
आदित्यपुर नगर निगम और काम करने वाले जवानों ने संभला मोर्चा आदित्यपुर खरकई ब्रिज से इमली चौक तक मुख्य सड़क और सर्विस रोड के किनारे लगने वाले फल ठेला को सभी जगह से हटा दिया गया और सभी ठेला को रोड के किनारे लगने से जाम और रोड में गंदी हो रही थी सभी को चेतावनी दिया लगाने से जुर्माना कटेगा l