---Advertisement---

झारखंड में यूरिया संकट गहराया, पलामू सांसद ने केंद्र से की त्वरित आपूर्ति की मांग

On: August 31, 2025 6:49 PM
---Advertisement---

पलामू: माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय ग्रामीण एवं कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के माननीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर झारखंड सहित पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दोनों जिले पलामू एवं गढ़वा में यूरिया खाद की भारी कमी के कारण किसानों को हो रही कठिनाइयों के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।

श्री राम ने पत्र में उल्लेख किया कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत क्रमशः दो जिले आते हैं पलामू एवं गढ़वा। इन दोनों जिलों में यूरिया खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को खरीफ एवं रबी फसल हेतु आवश्यक खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उनकी कृषि उपज एवं आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस क्षेत्र के किसान पहले से ही सूखा एवं सिंचाई संसाधनों की कमी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा होने के कारण धान की बुआई तो समय पर एवं पर्याप्त हुई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर समय से यूरिया खाद की आपूर्ति न होने के कारण जमाखोरी एवं कालाबाजारी चरम पर है, जिससे किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विदित हो कि पलामू जिले में 9800 एमटी यूरिया की आवश्यकता है, जबकि मात्र 7129.70 एमटी ही आवंटित हुआ है। इसी प्रकार गढ़वा जिले में 7000 एमटी यूरिया की आवश्यकता है, जबकि केवल 6021.48 एमटी ही उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में पलामू जिले को 2670 एमटी एवं गढ़वा जिले को 978.515 एमटी यूरिया खाद की अविलंब आवश्यकता है।

समाचार पत्रों में प्रकाशित जानकारी के अनुसार झारखंड को 1.59 लाख एमटी यूरिया का आवंटन होना था, परंतु राज्य को केवल 1.13 लाख एमटी ही प्राप्त हुआ है।

माननीय सांसद ने आग्रह किया है कि झारखंड सहित पलामू संसदीय क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अविलंब यूरिया खाद उपलब्ध कराने हेतु उचित एवं त्वरित कार्यवाही की जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now