जमशेदपुर; कम्युनिटी सेंटर, भालूबासा में शांतिकुंज हरिद्वार क़े दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड क़े तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम जिला युवा सुपर 50 का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ के अवसर पर विशिष्ठ अतिथि स्वरुप पधारे भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा क़े प्रांतीय प्रभारी श्री ताराचंद अग्रवाल जी, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड क़े समन्वयक श्री संतोष कुमार राय जी, नवयुग दल क़े वरिष्ठ सदस्य श्री रविंद्र प्रसाद शर्मा जी, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ क़े सदस्य श्री नीरज महतो जी (बोकारो ) एवं प्रज्ञा महिला मण्डल टाटानगर की अध्यक्षा बहन जसवीर कौर जी,एवं प्रज्ञा महिला मण्डल पूर्वी सिंहभूम की जिला प्रभारी बहन मंजू मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति एवं इनके कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन क़े साथ हुआ।

इस अवसर पर युग गायन बहन सुश्री श्रद्धा महतो, श्रीमती प्रज्ञा शर्मा एवं उनके सहयोगिओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। परम पूज्य गुरुदेव द्वारा रचित अपने अंग अवयव का पाठ श्री राहुल महतो ने किया , श्री अमित वर्मा जी ने सुपर 50 क़े गठन क़े उदेश्यओं पर प्रकाश डाला । युवा कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण क़े क्रम में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ की ओर से बहन श्रीमती स्मृति श्रीवास्तवा द्वारा गायत्री परिवार क़े युवा जाग्रति अभियान क़े सम्बन्ध में विस्तार बताया। बहन श्रीमती बिन्देश्वरी जी ने गायत्री परिवार क़े सप्त आंदोलन एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा चलाये जा रहे पंच महाभियान पर विस्तार से बताया। श्री नीरज महतो जी ने युवा संगठन क़े निर्माण, उद्देश्य एवं संचालन पर विस्तार से समझाते हुए शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन का विशेष उल्लेख किया । विशेष बल इस बात की ओर दिया गया की आने वाला वर्ष 2026 गायत्री परिवार हीं नहीं बल्कि पूरी मानवता क़े लिए तीन प्रकार क़े शौभाग्य जीवन में ला रहा है। प्रथम परम पूज्य गुरुदेव क़े साधना का सौ वर्ष, दूसरा अखंड दीप का सौ वर्ष तीसरा वंदनिया माताजी के जन्म का सौ वर्ष । युवा संगठन की नीव इसलिए सुदृढ की जा रही है की मात्र 2026 हीं नहीं बल्कि 2026 से आगे की जिम्मेदारी इन्हीं कंधों को उठानी है । वरिष्ठ परिजन बड़े भाई ताराचंद जी एवं बहन जसवीर कौर जी ने युवा कार्यकर्ताओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया तथा धन्यबाद ज्ञापन श्री आर. पी. शर्मा जी ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथिओं द्वारा कुल 9 प्रखंड क़े युवा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले के 13 प्रखंड के 125 युवाओं ने भाग लिया।









