---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन जारी

On: September 1, 2025 5:47 PM
---Advertisement---

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ फिलहाल जारी है।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब सुबह 5:30 बजे बालाकोट के डब्बी गांव के पास LoC के नजदीक संदिग्ध गतिविधि देखी गई। व्हाइट नाइट कोर के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद इलाके में मुठभेड़ छिड़ गई।

अतिरिक्त बल तैनात

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि इलाके में सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सैनिकों की पुनः तैनाती की गई है। जवानों को उच्च सतर्कता पर रखा गया है।



अधिकारियों ने कहा कि जब सेना का तलाशी दल पूर्व में हुई मुठभेड़ वाले स्थल के पास पहुंचा तो आतंकियों ने फिर से भारी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी जोरदार गोलीबारी की।

इलाके की घेराबंदी

घटना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सेना ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है ताकि छिपे हुए आतंकियों को पकड़ा जा सके या ढेर किया जा सके। बताया जा रहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारियों के मुताबिक, अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी और इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है। सेना की ओर से किसी भी प्रकार के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now