---Advertisement---

राजस्थान से बरामद हुई पलामू की नाबालिग दलित लड़की, अपहरण का आरोपी बॉबी आलम गिरफ्तार

On: September 3, 2025 7:19 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

पलामू। तरहसी प्रखंड क्षेत्र से लापता हुई 17 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की को पुलिस ने राजस्थान से बरामद कर लिया है। शादी की नियत से लड़की को भगा ले जाने के आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव निवासी बॉबी आलम (पिता लतीफ उर्फ कुद्दूस मियां) को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मामले में तरहसी थाना में 15 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें बॉबी आलम पर नाबालिग लड़की को शादी की नियत से भगाने का आरोप लगाया गया था। प्राथमिकी के बाद एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में जवान विकेश पाल और सुनिता देवी ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर लड़की और आरोपी की लोकेशन राजस्थान में मिली।

पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से कोटपुतली जिले के बहरोड़ इलाके में छापेमारी की। वहां एक किराये के मकान से नाबालिग लड़की को बरामद किया गया, जबकि बॉबी आलम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को पहले स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस टीम दो सितंबर को तरहसी लेकर पहुंची। नाबालिग की मेडिकल जांच कराई गई, वहीं आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now