---Advertisement---

रिनपास ने पूरे किए 100 साल, शताब्दी समारोह में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

On: September 4, 2025 2:49 PM
---Advertisement---

रांची। राजधानी रांची स्थित रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकियाट्री एंड एलाइड साइंसेज (रिनपास) ने आज अपने गौरवशाली 100 वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर गुरुवार को रिनपास परिसर में भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं, इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और रांची के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


पारंपरिक गीत-संगीत से हुआ स्वागत

रिनपास परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सभी अतिथियों का पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को अंगवस्त्र, पौधा, स्मृति चिन्ह और मरीजों द्वारा तैयार की गई सप्रेम भेंट देकर अभिनंदन किया।

दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने रिनपास की ऐतिहासिक यात्रा और समाज के प्रति उसकी सेवाओं को सराहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिनपास न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है और आने वाले समय में इसकी भूमिका और भी अहम होगी।

रिनपास की 100 साल की विरासत

1925 में स्थापित रिनपास ने बीते एक शताब्दी में मानसिक रोगों के इलाज, अनुसंधान और पुनर्वास के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। यहाँ देश-विदेश से मरीज इलाज के लिए आते हैं। साथ ही, संस्थान में चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया गया है।

समारोह में बड़ी संख्या में चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी, मरीज और उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिन्होंने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now