---Advertisement---

शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन ,शिक्षकों के योगदान को दिया गया सम्मान

On: September 6, 2025 5:46 AM
---Advertisement---

सिल्ली : शिक्षक दिवस के अवसर पर गूंज परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार को सिल्ली स्थित आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, केंद्रीय संगठन सचिव सह गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, केंद्रीय महासचिव
नजरुल हसन हासमी, केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता संजय मेहता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रखंड के 200 से अधिक शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुदेश महतो ने कहा कि शिक्षकों का असली सम्मान उनके छात्रों की सफलता होती है।अच्छे को बेहतर बनाना और बिगड़े को सुधारना शिक्षकों के हाथ में होता है, जिसे शिक्षक बखूबी निभा रहे हैं। ऐसे में उनका सम्मान भी जरूरी है।
मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के अलावा समाज के अलग-अलग तबके से जुड़े लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह ने किया।
इस मौके पर सेवा निवृत्त शिक्षक प्रो राधेश्याम साहू, प्रो श्रीकांत महतो, विजय चंद्र महतो, भजोहरि महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, गिरिजा नंदन महतो, डीएवी स्कूल के प्राचार्या बुबुन शरण , शिक्षक उपेंद्रनाथ महतो, सी एल प्रजापति, संदीप दत्ता, मोती लाल महतो, समीर सिंह, नितीश भारद्वाज, चंद्र किशोर महतो, उमेश महतो समेत काफी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now