जमशेदपुर :भुईयांडीह कालिंदी समिति भवन प्रांगण प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास धूमधाम से आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में देश के प्रथम शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन महात्मा गुरु ज्योतिबा फुले माता सावित्रीबाई फुले एवं कालिंदी समाज विद्यालय के प्रथम शिक्षकLate Magine kalindi के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

तदुपरांत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में गुरु के रूप में योगदान देने वाले शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया कार्यक्रम का अध्यक्षता कालिंदी समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोहर कालिंदी में किया संचालन ज्योतिबाग राजा कालिंदी धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप साल में किया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरकारी स्कूल के पूर्व शिक्षक निखिल मंडल कला संस्कृति गुरु विनय कालिंदी वरिष्ठ समाजसेवी विश्वनाथ कालिंदी युवा समाजसेवी शंभू मुखी डूंगरी प्रदीप बाग गोपाल कृष्ण कालिंदी शिशिर कालिंदी तेज नारायण कालिंदी सजल साल नित्य गोपाल साल महिला समाजसेविका श्रीलेखा साल सुलेखा कालिंदी रमणकांत कालिंदी वासुदेव वासुदेव कालिंदी मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं मिठाइयां बांटी गई









