एजेंसी: पूरे देश भर में एक साथ मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण( SIR) लागू करने की तैयारी चुनाव आयोग कर रही है। इस संबंध में 10 सितंबर को चुनाव आयोग की मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक करने जा रहा है।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर को लेकर मचे विवाद के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने कहा है कि पूरे देश में एक साथ इसे लागू किया जाएगा. इसको लेकर 10 सितंबर को दिल्ली में चुनाव आयोग की मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक होगी.
सूत्रों के अनुसार फिलहाल चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर तारीख तय नहीं की है कि इसे देशभर में कब से लागू किया जायेगा. इस पर अंतिम फैसला 10 सितंबर की बैठक में होगा.
याद करें कि 24 जून को बिहार में SIR कराने का आदेश जारी करते समय चुनाव आयोग ने इसे पूरे देश में लागू करने की बात रही थी।
चुनाव आयोग ने बिहार के संदर्भ में जारी आदेश में कहा था कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 (RPA 1950) की धारा 21 तथा अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत, आयोग को यह अधिकार मिला हुआ है कि वह निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का निर्देश दे सके,
कहा था कि इसमें मतदाता सूचियों की नयी तैयारी भी शामिल है.आयोग ने फैसला किया है कि पूरे देश में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR शुरू किया जायेगा.
जहां तक बिहार की बात है तो इस राज्य में अभी SIR की प्रक्रिया जारी है. यह 30 सितंबर को पूरी होगी. खबर है कि चुनाव आयोग ने देशभर के सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को पूरे देश में SIR लागू करने पर मंथन किये जाने को लेकर 10 सितंबर को दिल्ली बुलाया है.
एसआईआर में भारतीय नागरिकों को शामिल करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों का भी चुनाव आयोग ने सुझाव मांगा है.चुनाव आयोग ने पूरे देश में एक साथ एसआईआर लागू करने की बात कही है.