---Advertisement---

VIDEO: जमुई में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हथियार छीनने का भी प्रयास; कई पुलिसकर्मी घायल

On: September 6, 2025 8:45 PM
---Advertisement---

जमुई: बिहार के जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कद्दुआतरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब बनाने की सूचना पर पुलिस जांच के लिए गांव पहुंची। जांच के दौरान अचानक ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को घेरकर मारपीट की गई और हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



करमा पर्व के बीच भड़का विवाद

जानकारी के अनुसार, कद्दुआ तरी गांव आदिवासी बहुल इलाका है। घटना के समय ग्रामीण करमा पर्व को लेकर पूजा-पाठ में जुटे हुए थे। इसी दौरान पुलिस शराब बनाने की सूचना पर मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस को देखकर ग्रामीण उत्तेजित हो गए और माहौल बिगड़ गया। देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस टीम को घेर लिया और हमला कर दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों इस कदर बेरहमी से पीटा कि पुलिस का जवान हाथ जोड़कर बक्श देने की गुहार लगाता दिखाई दिया। तो वहीं, महिला सिपाही के साथ बदसलूकी की गई। वह फूट-फूटकर रोती रही। पुलिस ने हमले के 13 आरोपियों को धरदबोचा है।

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर आसपास के थानों की टीमों को भेजा गया और गांव में सघन छापेमारी की गई। इस दौरान हमले में शामिल 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि और भी कई लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सबको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now