---Advertisement---

कामरेड गौतम मुखर्जी द०पू०रेल मेंस यूनियन के महासचिव बने

On: September 6, 2025 9:42 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की कार्यकारणी समिति की बैठक आज आद्रा में आयोजित की गई थी। इस बैठक में चारों मंडलों (आद्रा, चक्रधरपुर, रांची और खड़गपुर) के डिवीजनल कोऑर्डिनेटर और सभी शाखाओं के शाखा सचिवों ने भाग लिया। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय कार्यालय की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे मेन यूनियन के एनर्जेटिक और कद्दावर नेता कॉमरेड गौतम मुखर्जी को मेंस यूनियन के महासचिव के रूप में चुना गया। उनके महासचिव बनने से मेन यूनियन में खुशी की लहर है और सभी कर्मचारी काफी उत्साहित हैं।

महासचिव के रूप में चुने गए गौतम मुखर्जी के नेतृत्व में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन नई ऊँचाइयों को छुएगी और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में यूनियन कर्मचारियों के लिए और भी अधिक प्रभावी ढंग से काम करेगी।

इस निर्णय से दक्षिण पूर्व रेलवे के कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा, और हम आशा करते हैं कि हम सभी मिलकर दक्षिण पूर्व रेलवे के विकास और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए काम करेंगे। इस मीटिंग में चक्रधरपुर मंडल संयोजक कॉमरेड मनोज कुमार सिंहजी ने कहा गौतम मुखर्जी को महासचिव बनने के लिए चक्रधरपुर मंडल के तमाम कर्मचारियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों की तरफ से उनको हार्दिक बधाई शुभकामनाएं . चक्रधरपुर मंडल की ओर से 12 ब्रांच का ब्रांच सेक्रेटरी उपस्थित थे.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now