जमशेदपुर: परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर से बिजली व्यवस्था पिछले सप्ताह से ध्वस्त हो गई है। कब बिजली आएगी कब चली जाएगी इसका कोई टाइम टेबल नहीं है। इधर दो-तीन दिन तो 10 ,15 ,20 मिनट बिजली आती थी और फिर आधा घंटा चली जाती थी इस तरह दिन भर चलता रहता था।
जैसे ही भीषण गर्मी और धूप पड़ने लगती है बिजली विभाग की व्यवस्था चरमरा जाती है। सुबह से मौसम थोड़ा ठीक था तो पावर सही था जैसे ही दोपहर का तकरीबन 11:30 बजे और सूरज महाराज सिर पर चढ़ गए और इधर पावर गुल हो गई।
पिछले कुछ दिनों से बिजली व्यवस्था ध्वस्त रहने के कारण लोगों में सरकार और बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। छोटे-छोटे कल कारखाने बंद होने के कगार पर है या कई बंद हो चुके हैं। एक आटा चक्की मलिक ने तो कहा कि उन्होंने आटा चक्की के लिए लेबर रखा है लेकिन पावर नहीं रहने के कारण मजदूर से कुछ काम नहीं कर पा रहे हैं और उसकी पेमेंट देना पड़ रहा है। जो की भारी पड़ रहा है। इसी तरह छोटे-छोटे कारखाने में भी काम धंधे प्रभावित हैं।