---Advertisement---

जमशेदपुर:ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था फिर से एक बार ध्वस्त, जनता त्रस्त

On: September 8, 2025 11:53 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर से बिजली व्यवस्था पिछले सप्ताह से ध्वस्त हो गई है। कब बिजली आएगी कब चली जाएगी इसका कोई टाइम टेबल नहीं है। इधर दो-तीन दिन तो 10 ,15 ,20 मिनट बिजली आती थी और फिर आधा घंटा चली जाती थी इस तरह दिन भर चलता रहता था।

जैसे ही भीषण गर्मी और धूप पड़ने लगती है बिजली विभाग की व्यवस्था चरमरा जाती है। सुबह से मौसम थोड़ा ठीक था तो पावर सही था जैसे ही दोपहर का तकरीबन 11:30 बजे और सूरज महाराज सिर पर चढ़ गए और इधर पावर गुल हो गई।

पिछले कुछ दिनों से बिजली व्यवस्था ध्वस्त रहने के कारण लोगों में सरकार और बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। छोटे-छोटे कल कारखाने बंद होने के कगार पर है या कई बंद हो चुके हैं। एक आटा चक्की मलिक ने तो कहा कि उन्होंने आटा चक्की के लिए लेबर रखा है लेकिन पावर नहीं रहने के कारण मजदूर से कुछ काम नहीं कर पा रहे हैं और उसकी पेमेंट देना पड़ रहा है। जो की भारी पड़ रहा है। इसी तरह छोटे-छोटे कारखाने में भी काम धंधे प्रभावित हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now