---Advertisement---

सोनपुरवा पंचायत में मनरेगा घोटाला: जनसेवक निलंबित, ग्राम रोजगार सेवक कार्यमुक्त

On: September 9, 2025 7:02 PM
---Advertisement---

मझिआंव: सोनपुरवा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत गंभीर अनियमितता के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जनसेवक श्रीकांत उपाध्याय को निलंबित कर रंका प्रखंड में पदस्थापित किया गया है, जबकि ग्राम रोजगार सेवक भिखारी राम को पूर्ण रूप से कार्यमुक्त कर दिया गया है। पंचायत के मुखिया अख्तर खान को चेतावनी देकर बरी कर दिया गया।

यह कार्रवाई उपायुक्त के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई। उपायुक्त कार्यालय के ज्ञापांक 627 (दिनांक 2/9/2025) के अनुसार, निलंबन अवधि के दौरान श्रीकांत उपाध्याय को सेवा नियम 96 के तहत मूल वेतन का आधा जीवनयापन भत्ता मिलेगा। ज्ञापांक 626 के तहत ग्राम रोजगार सेवक भिखारी राम की सेवा समाप्त कर दी गई है।

इस मामले की शिकायत सोनपुरवा निवासी आज़ाद अहमद सिद्दीकी ने की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के नाम से फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा की राशि धोखाधड़ी से निकाली जा रही थी, जबकि उनकी पत्नी ने इस योजना के तहत कभी कोई कार्य नहीं किया। सिद्दीकी स्वयं एक ठेकेदार और आयकर दाता हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now