---Advertisement---

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण: घाटशिला वि०स० क्षेत्र के राजनीतिक दलों ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त किए दावा एवं आपत्ति प्रपत्र

On: September 10, 2025 1:57 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 45- घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में आमंत्रित किया गया।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चंद्र ने राजनीतिक दलों को दावा एवं आपत्ति प्रपत्र उपलब्ध कराए और उनसे आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र नागरिकों को प्रपत्र भरने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि पात्र नागरिक नए मतदाता के रूप में पंजीकरण, नाम में सुधार, पते में बदलाव तथा मृत/स्थानांतरित मतदाता के नाम हटवाने हेतु संबंधित दावा एवं आपत्ति प्रपत्र भर सकते हैं। इस मौके पर निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सभी योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी दलों को यह भी अवगत कराया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान बूथ स्तर अधिकारी (BLO) मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। अनुरोध किया कि राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट से भी आवश्यक सहयोग इस कार्य में प्राप्त हो। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्धारित अवधि में मतदाता सूची से संबंधित सभी प्रकार की आपत्तियाँ एवं दावे प्राप्त कर नियमानुसार उनकी जांच कर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग के इस अभियान का स्वागत किया और मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now