रांची: दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए छात्र क्लब दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति (यूनिट, छात्र क्लब ग्रुप) ने इस वर्ष भी खास पहल की है। समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं और बच्चों के बीच सुरक्षा कार्ड का वितरण किया जाएगा।
क्लब की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसकी अध्यक्षता वरीय संरक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार हजरा ने की। उन्होंने कहा कि समिति के स्वयंसेवक पूजा पंडालों के आसपास पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे और पुलिस प्रशासन एवं पंडाल समिति के पदाधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। डॉ. हजरा ने बताया, “हमारा उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु को शांति एवं सुरक्षा के माहौल में मां दुर्गा के दर्शन का अवसर मिले। स्वयंसेवक हर स्तर पर सहयोग करेंगे।”
सुरक्षा कार्ड में दर्शनार्थियों की जरूरी जानकारी दर्ज की जाएगी, जिसमें शामिल हैं
कार्डधारी का नाम
पिता का नाम
पता
उम्र
मोबाइल नंबर
हेल्पलाइन नंबर
इन कार्डों को ग्रामीण श्रद्धालुओं और बच्चों के बीच वितरित किया जाएगा, ताकि भीड़भाड़ या किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध कराई जा सके।
क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने बताया कि यह पहल हर वर्ष की तरह इस बार भी समाजहित में की जा रही है और इसका लाभ विशेषकर दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा।
नए संरक्षक शामिल
बैठक के दौरान छात्र क्लब ग्रुप का विस्तार भी किया गया। स्वप्ना चटर्जी और गिरजा शंकर पेड़ीवाल को क्लब का नया संरक्षक नियुक्त किया गया।
पूजा के दौरान सुरक्षा, शांति और समन्वय बनाए रखने के लिए समिति ने अपील की है कि श्रद्धालु भी प्रशासन और सुरक्षा स्वयंसेवकों को सहयोग करें।
रांची: छात्र क्लब सुरक्षा समिति की अनोखी पहल, दुर्गा पूजा पर श्रद्धालुओं को मिलेगा सुरक्षा कार्ड

