---Advertisement---

जनता दरबार: डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं, उचित कार्रवाई का दिया भरोसा

On: September 10, 2025 9:08 PM
---Advertisement---

मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं डीसी के समक्ष रखीं।

पब्लिक की बातें सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित की और 15 दिनों के भीतर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सतबरवा के पोलपोल से आई मनमती देवी ने डीसी को बताया कि उनके पति की मृत्यु 22 जुलाई 2023 को हो गई थी। उनके पति का बीमा प्रीमियम एसबीआई कृषि विकास शाखा, सतबरवा से कटता था, लेकिन कई बार आवेदन करने के बावजूद अब तक बीमा की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इस पर डीसी ने उनका आवेदन व्हाट्सएप के माध्यम से एलडीएम को अग्रसारित करते हुए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

इसी तरह पांकी की फातमा खातून ने कहा कि वे पिछले सात साल से अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए प्रयासरत हैं। कई बार आवेदन देने और अमीन के स्थल पर पहुंचने के बावजूद विपक्षियों के विरोध के कारण अब तक सीमांकन नहीं हो पाया है।

उंटारी रोड के रुद्र प्रताप सिंह ने मुरमकलां पंचायत में मनरेगा योजनाओं में भारी अनियमितताओं और अवैध राशि निकासी की शिकायत दर्ज कराई।

वहीं हैदरनगर की इंदु देवी ने बताया कि उनका कच्चा मकान वर्षा के कारण गिर गया है। पिछले पाँच वर्षों से वे आवास योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें आवास स्वीकृत नहीं हुआ है। इस पर डीसी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादी

डीसी समीरा एस के जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। फरियादियों ने राजस्व संबंधी विवाद, जमीन सीमांकन, सार्वजनिक रास्ता अवरोध, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, शिक्षा, स्थानांतरण सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।

उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पलामू में एक करोड़ की हथिनी चोरी, महावत भी लापता; तलाश में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम

पलामू: जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति की बैठक संपन्न, डीसी ने नशा मुक्ति अभियान तेज करने और डी-एडिक्शन सेंटर को क्रियाशील रखने के दिए निर्देश

पलामू: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, डीसी ने सभी ट्रेंच कटिंग स्थलों के औचक निरीक्षण का दिया निर्देश

पलामू: जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन की डीसी ने की समीक्षा

पलामू पुलिस और एसपी रीष्मा रमेशन का मानवीय चेहरा, गरीब छात्रा की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

पलामू: पोषण माह की तैयारियों की समीक्षा बैठक, कमजोर प्रदर्शन पर तीन महिला पर्यवेक्षिकाओं का वेतन स्थगित