---Advertisement---

रांची: कोसोफ ट्रस्ट के तत्वावधान में “हरा-भरा मेरा देश पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन

On: September 11, 2025 11:46 AM
---Advertisement---

रांची: होटल रेडिसन ब्लू में बुधवार को कोसोफ ट्रस्ट के सौजन्य से “हरा-भरा मेरा देश” विषय पर एक महत्वपूर्ण चर्चा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोसोफ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामवचन प्रियदर्शी ने की।

इस अवसर पर झारखंड सहित अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी सहभागिता दर्ज कराई। उपस्थित जनसमूह को संदेश दिया गया कि वे अपने-अपने परिवार के नाम से कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं, ताकि ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास हो सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोसोफ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामवचन प्रियदर्शी ने कहा कि पेड़ केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन देने का वचन भी देते हैं। यदि हर परिवार अपने नाम से एक पेड़ लगाए, तो देश वास्तव में हरा-भरा और सुरक्षित बन सकता है।

कोसोफ ट्रस्ट का मानना है कि प्रत्येक परिवार यदि एक पेड़ लगाए, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now