---Advertisement---

ENG vs SA: बारिश में भीगी इंग्लैंड की उम्मीदें, साउथ अफ्रीका ने 14 रन से दी करारी शिकस्त

On: September 11, 2025 11:30 AM
---Advertisement---

ENG vs SA: कार्डिफ के मैदान पर मंगलवार, 10 सितंबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित रहा। इस रोमांचक मैच में मेजबान इंग्लैंड को 5 ओवर में 69 रनों का टारगेट मिला, लेकिन टीम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और उसे 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

बारिश ने बिगाड़ा मैच का समीकरण

साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सिर्फ 7.5 ओवर्स का ही खेल संभव हो पाया। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने खेल रोक दिया और काफी देर रुकने के बाद अंपायर्स ने डकवर्थ-लुईस-स्टीर्न (DLS) नियम के तहत इंग्लैंड को 5 ओवर में 69 रनों का टारगेट दिया। हालांकि आसान दिखने वाला यह लक्ष्य इंग्लैंड के लिए मुश्किल साबित हुआ।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही फीकी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। ओपनर फिल सॉल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान हैरी ब्रूक भी 4 गेंद खेलकर खाता नहीं खोल सके। जोस बटलर ने जरूर तेज खेल दिखाया और 11 गेंदों में 25 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला। जैकब बेथेल 7 रन बनाकर आउट हुए। लंबे समय बाद वापसी कर रहे सैम करन ने नाबाद 10 रन बनाए, लेकिन टीम 5 ओवर में सिर्फ 54 रन ही बना पाई।

अफ्रीकी गेंदबाजों का जलवा

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मार्को यान्सन और कॉर्बिन बॉश ने 2-2 विकेट झटके, जबकि कगिसो रबाडा ने एक विकेट हासिल किया।

अफ्रीका की पारी में मार्करम और ब्रेविस चमके

साउथ अफ्रीका की पारी में कप्तान एडन मार्कराम ने 28 रन बनाए। वहीं, युवा बल्लेबाज डिवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 10 गेंदों में 23 रन की विस्फोटक पारी खेली। डोनोवन फरेरा ने भी नाबाद 25 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

इंग्लैंड को कार्डिफ में दूसरी हार

दिलचस्प बात यह रही कि कार्डिफ के मैदान पर इंग्लैंड को टी20 इंटरनेशनल में अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में यह सिर्फ दूसरी हार झेलनी पड़ी है। दोनों ही बार इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने ही मात दी है।

सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद अब साउथ अफ्रीका का आत्मविश्वास चरम पर होगा। वहीं, इंग्लैंड अगला मुकाबला जीतकर वापसी करने की कोशिश करेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now