---Advertisement---

Asia Cup 2025: आज आमने-सामने होंगे बांग्लादेश और हाॅन्ग काॅन्ग, जानिए मैच से जुड़े डिटेल्स

On: September 11, 2025 3:40 PM
---Advertisement---

BAN vs HK, Asia Cup 2025: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आज एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप-बी का यह मैच बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच रात 8 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट की रोमांचक जंग में यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम साबित होने वाला है।

बांग्लादेश का आत्मविश्वास ऊंचा

बांग्लादेश इस समय अच्छे फॉर्म में नजर आ रहा है। टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के हाथों में है। उनके साथ ओपनिंग करने वाले तंजीद हसन और मिडिल ऑर्डर में तौहीद ह्रिदॉय शानदार फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग में मुस्ताफिजुर रहमान, तस्किन अहमद और शोरिफुल इस्लाम किसी भी बल्लेबाजी क्रम को झकझोरने की क्षमता रखते हैं। संतुलित टीम संयोजन बांग्लादेश को इस मैच में मजबूत दावेदार बनाता है।

हॉन्ग कॉन्ग के लिए ‘करो या मरो’

हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत टूर्नामेंट में निराशाजनक रही थी। पहले मैच में उसे अफगानिस्तान से 94 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। कप्तान यासिम मुर्तजा अब अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज निजाकत खान और बाबर हयात पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में एहसान खान और आयुष शुक्ला को लय में लौटना होगा। अगर हॉन्ग कॉन्ग यह मैच हारता है तो उसका सफर लगभग खत्म हो जाएगा।

ऐतिहासिक रिकॉर्ड

टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमें अब तक केवल एक बार आमने-सामने हुई हैं। यह मुकाबला 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जहां बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हॉन्ग कॉन्ग आज इतिहास दोहराने की कोशिश करेगा, जबकि बांग्लादेश पिछली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगा।

टूर्नामेंट का समीकरण

ग्रुप-स्टेज में हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी। फिलहाल एक हार के बाद भी हॉन्ग कॉन्ग अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, लेकिन आज का परिणाम उसके भविष्य को तय करेगा।

Bangladesh vs Hong Kong Asia Cup 2025 के तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?


बांग्लादेश वर्सेस हॉन्ग कॉन्ग एशिया कप 2025 के तीसरे लीग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए आप सोनी लिव की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।


संभावित प्लेइंग-11

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान/विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद ह्रिदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।

हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, निजाकत खान, मोहम्मद ऐजाज खान, किंचित शाह, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now