---Advertisement---

सूर्या हांसदा को इंसाफ दो,नगड़ी में आदिवासियों की जमीन छोड़ दो: भाजपा का बीडीओ ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन

On: September 11, 2025 6:38 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:फर्जी एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा को न्याय दिलाने और नगड़ी में आदिवासियों की जमीन के अधिग्रहण के विरोध को लेकर आज भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पोटका विधानसभा के करनडीह स्थित जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया।जिला के आठ मंडलों के सैकड़ों कार्यकर्ता परसुडीह थाना से प्रखंड कार्यालय तक जुलूस की शक्ल में पहुँचे। प्रदर्शन का नेतृत्व कार्यक्रम संयोजक श्री सुबोध झा ने किया, जबकि जमशेदपुर सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार की विशेष उपस्थिति रही। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सूर्या हांसदा हत्याकांड की CBI जाँच और नगड़ी में आदिवासी भाइयों की जमीन को रिम्स-2 परियोजना के नाम पर अधिग्रहण किए जाने के विरोध में हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रखंड कार्यालय पहुँचने के बाद कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि, कार्यक्रम संयोजक, जिला पदाधिकारी, युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष, आठों मंडलों के मंडल अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सूर्या हांसदा को न्याय दिलाने और नगड़ी में आदिवासियों की जमीन छोड़ने की मांग की।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now