मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने गुरुवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन समेत पेयजल आधारित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान डीसी ने वीडब्लूएससी को हैंडओवर किये गये स्कीम की जानकारी लेते हुए संबंधितों को स्थानीय मुखिया से वार्ता कर स्कीम हैंडओवर की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही।एसवीएस इन्सेप्क्शन के तहत धीमी गति से कार्य होने संबंधी जानकारी लेते हुए उन्होंने इस कार्य के लिये प्रतिनियुक्त किये गये लघु सिंचाई के कनीय अभियंता को अपना शत-प्रतिशत सहयोग करने की बात कही।उपायुक्त ने कहा कि अगली बैठक में लघु सिंचाई के कनीय अभियंताओं द्वारा किये गये कार्यों का अलग से समीक्षा की जायेगी।इसी तरह हर-घर जल योजना की अद्यतन स्थिति,पीडब्लूएस एसेट,वाटर क्वालिटी टेस्टिंग आदि की समीक्षा की गयी।
बैठक में डीसी ने एमवीएस स्किम के तहत कार्य कर रहे संवेदकों को कार्य में तेज़ी लाने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही अन्यथा डिबार एवं पेनल्टी की कार्रवाई के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी।बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत वित्तिय वर्ष 2025-26 में जिला को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति का अनुश्रवण,ग्राम स्तर पर स्वच्छता ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिये ग्राम योजना तैयार करने,स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम स्तर पर निर्मित विभिन्न संरचनाओं यथा व्यक्तिगत घरेलू शौचालय,सामुदायिक स्वच्छता परिसर,गोबर गैस प्लांट,माहवारी स्वच्छता प्रबंधन,प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट,ओडीएफ गांवों का वेरीफिकेशन,ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन संबंधित संरचनाओं का निर्माण आदि विषयों पर समीक्षा किया गया एवं दिशा निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर समाहरणालय सभागार से उपायुक्त,उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता,जेजेएम व एसबीएम के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे जबकि वर्चुअल मोड के जरिये विभिन्न बीडीओ कनीय व सहायक अभियंता सहित अन्य जुड़े रहे।