---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से जेसोवा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, दिवाली मेला में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

On: September 12, 2025 6:17 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से शुक्रवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 9 से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले दिवाली मेले में मुख्यमंत्री को सपरिवार आमंत्रित किया।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और विधायक को मेले के दौरान पांच दिनों तक चलने वाले विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, जेसोवा द्वारा राज्य में संचालित सामाजिक कल्याण से जुड़ी गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की गई।

बैठक के दौरान जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमारी, सचिव मनु झा, कोषाध्यक्ष शिवानी सिंह, कार्यकारिणी सदस्य रंजना कुमार एवं ज्योति मंजू मौजूद थीं। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि दिवाली मेला न केवल राजधानी की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों के लिए भी बड़े अवसर लेकर आएगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने जेसोवा के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की परंपरा और सामाजिक जुड़ाव को मजबूत करते हैं। मुख्यमंत्री ने जेसोवा की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी प्रशंसा की और प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएं दीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें