---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन से हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी के सदस्यों ने की मुलाकात

On: September 12, 2025 8:52 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी, डोरंडा, रांची के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची में शिष्टाचार मुलाकात की।

कमिटी ने मुख्यमंत्री को 11 सितंबर से चल रहे रिसालदार शाह बाबा के 218वें सालाना उर्स के तहत 14 सितंबर को होने वाले चादरपोशी एवं कव्वाली मंच के उद्घाटन समारोह में मुख्य संरक्षक के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के लिए विशेष शोक सभा का आयोजन भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी के सदर श्री अयूब गद्दी, महासचिव मोहम्मद जावेद अनवर, श्री रिज़वान हुसैन, श्री जुल्फिकार अली भुट्टो, मोहम्मद सादिक, श्री पप्पू गद्दी, श्री शाहिद खान, श्री समीर हेजाजी और श्री मुश्ताक आलम शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कमिटी के प्रयासों की सराहना की और धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now