PAK vs OMAN: एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला शुक्रवार को पाकिस्तान और ओमान के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 93 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 160 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने सबसे अधिक 66 रनों की पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के जड़े। हारिस और साहिबजादा फरहान ने दूसरे विकेट के लिए 63 गेंदों पर 85 रन जोड़कर पारी को संभाला। फरहान ने 29 गेंदों में 29 रन बनाए। हालांकि शुरुआत में पाकिस्तान को झटका लगा था जब सईम अयूब खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने 23, मोहम्मद नवाज ने 19 और फहीम अशरफ ने आठ रन का योगदान दिया। कप्तान सलमान आगा खाता नहीं खोल पाए। ओमान की ओर से शाह फैसल और आमिर कलीम ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद नदीम को एक सफलता मिली।
ओमान की पारी बिखरी
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी पारी 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रनों पर सिमट गई। कप्तान जतिंदर सिंह दो रन के कुल योग पर आउट होकर लौटे। इसके बाद आमिर कलीम (13) और शकील अहमद (10) को छोड़ बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। टीम के लिए हम्माद मिर्जा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि समय श्रीवास्तव पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजों ने धारदार प्रदर्शन किया। सईम अयूब, सुफियान मुकीम और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट झटके। वहीं शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
PAK vs OMAN: एशिया कप में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज, ओमान को 93 रनों से धोया

