---Advertisement---

कांगो में नाव पलटने से 107 लोगों की मौत, 146 लापता; मृतकों में ज्यादातर छात्र

On: September 13, 2025 8:57 AM
---Advertisement---

Boat capsized in northwestern Congo’s Equateur Province: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इक्वेटर प्रांत के बसनकुसु इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ा नाव हादसा हुआ, जिसमें अब तक कम से कम 107 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल बताए जा रहे हैं।

राज्य समाचार एजेंसी के मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक मोटर चालित नाव ओवरलोडिंग और असंतुलन के कारण नदी में पलट गई। नाव में जरूरत से ज्यादा यात्री और सामान लादा गया था। अधिकारियों ने बताया कि नाव रात के अंधेरे में यात्रा कर रही थी और इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया।

स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और अब तक 107 शव नदी से बरामद किए जा चुके हैं। हालांकि 146 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश नदी किनारे बसे गांवों के लोग और राहतकर्मी मिलकर कर रहे हैं।

गांवों में गहरा मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि नाव में सवार अधिकतर छात्र अपने घरों से पढ़ाई के लिए दूसरे कस्बों की ओर जा रहे थे। परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और क्षेत्र में शोक की लहर है।

राज्य मीडिया ने हादसे के लिए नाव में अनुचित लोडिंग और रात के समय नेविगेशन को जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बार-बार होने वाली ओवरलोडिंग ही इस तरह के हादसों की मुख्य वजह है।

कांगो में नाव हादसे कोई नई बात नहीं है। यहां नदी परिवहन का सबसे सस्ता और आम साधन है, लेकिन सुरक्षा नियमों की कमी और लापरवाही की वजह से अक्सर बड़े हादसे होते रहते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now