---Advertisement---

दुमका: बेटे की गिरफ्तारी से आहत पिता ने की आत्महत्या, चाय की दुकान में फंदे से लटकता मिला शव

On: September 13, 2025 7:24 PM
---Advertisement---

दुमका: बेटे की गिरफ्तारी की खबर एक पिता बर्दाश्त नहीं कर सका और सदमे में आकर उसने अपनी जान दे दी। शुक्रवार सुबह दुधानी स्थित एक चाय की दुकान में अधेड़ व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों के आधार पर की। मृतक की पहचान देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी पुरंदर सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पुरंदर सिंह अपने बेटे चंदन कुमार सिंह से मिलने दुमका नगर थाना पहुंचे थे। नगर थाना पुलिस ने चंदन को गुरुवार की दोपहर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि चंदन ने शहर के श्रीरामपाड़ा चौक स्थित हरि ज्वेलर्स से करीब 8,100 रुपये के जेवरात खरीदे थे। भुगतान के नाम पर उसने महिला दुकानदार रितु वर्मा को ऑनलाइन ट्रांसफर का स्क्रीनशॉट दिखाया, लेकिन दुकानदार के खाते में पैसे नहीं पहुंचे। जब महिला ने दोबारा पैसे की मांग की तो आरोपी जेवर लेकर भागने लगा। परिजनों ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

इधर, बेटे की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पिता देवघर से बाइक पर दौड़े-दौड़े दुमका पहुंचे। थाने में बेटे से मुलाकात के दौरान उन्होंने चंदन को जमकर फटकार लगाई और कहा कि उसने समाज में रहने लायक नहीं छोड़ा। पिता का कहना था कि अब किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रह गए। थाने से निकलने के बाद वे बेहद आहत और व्यथित नजर आए।

रात में घर लौटने के बजाय वे दुधानी पहुंचे, जहां एक चाय की बंद दुकान में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगा ली। सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, पुलिस ने गिरफ्तार युवक चंदन सिंह को शुक्रवार सुबह अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया गया।

समाज में इज्जतदार परिवार से जुड़े पुरंदर सिंह बेटे की करतूत और गिरफ्तारी का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके और इसी पीड़ा ने उनकी जान ले ली।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now