जमशेदपुर: उच्च शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता और सुधार को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने शनिवार को गोलमुरी स्थित हेमकुंड पब्लिक स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर डाॅ० पारसनाथ मिश्रा से औपचारिक मुलाकात कर शिक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
9 बच्चों से शुरुआत, आज 500 से अधिक छात्र लाभान्वित
हेमकुंड पब्लिक स्कूल की शुरुआत मात्र 9 बच्चों से हुई थी, लेकिन डायरेक्टर डाॅ० मिश्रा के अथक प्रयासों से आज यह संख्या बढ़कर 500 से अधिक छात्रों तक पहुँच चुकी है। स्कूल की विशेषता यह है कि यहाँ सभी बच्चों का नामांकन पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है। वर्तमान में 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की टीम छात्रों को अनुशासन के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है।
अभिभावक कर रहे संतोष व्यक्त
स्कूल की बेहतर शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन से छात्र-छात्राओं के अभिभावक पूरी तरह संतुष्ट हैं। डाॅ० पारसनाथ मिश्रा का मानना है कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आत्मनिर्भर बनें और अपने परिवार तथा स्कूल का नाम रोशन करें—यही उनका मुख्य उद्देश्य है।
समाज सेवा और पत्रकारिता में भी योगदान
स्कूल संचालन के साथ-साथ डाॅ० मिश्रा न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पत्रकारिता और समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
सहयोग का आश्वासन
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने स्कूल प्रबंधन की पहल की सराहना की और शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने में पूरा सहयोग एवं समर्थन देने का आश्वासन दिया।
पंसस सुनील गुप्ता ने किया हेमकुंड पब्लिक स्कूल का दौरा,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर की चर्चा

