कंधमाल: जिले के फिरिंगिया ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना घटी। छात्रावास में सो रहे आठ छोटे छात्रों की आंखों में उनके ही सहपाठी ने फेवीक्विक गोंद डाल दिया। घटना के बाद हॉस्टल और स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही सभी बच्चों को पहले गोछापाड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां एक छात्र की आंखें खुल गईं। बाकी सात बच्चों को तुरंत फूलबनी जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर तीसरी कक्षा के एक छात्र को ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात हॉस्टल में सोते समय एक छात्र अपने पास रखा फेवीक्विक लेकर आया और उसने मजाक में अपने आठ सहपाठियों की आंखों में गोंद डाल दिया। सुबह जब बच्चे जागे तो उनकी आंखें चिपक चुकी थीं और वे खुल नहीं पा रही थीं। शिक्षकों व कर्मचारियों ने काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
प्रशासन की सख्ती
घटना सामने आने के बाद कंधमाल के जिलाधिकारी वेदभूषण ने मामले को गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर जिला कल्याण अधिकारी ने स्कूल के प्रधानाचार्य को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल निलंबित कर दिया।
बच्चे कक्षा 3 और 4 के छात्र
सभी पीड़ित छात्र तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। फिलहाल सात बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
लोगों में आक्रोश
इस घटना ने पूरे इलाके में चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। अभिभावकों का कहना है कि हॉस्टल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चूक हुई है। वहीं, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
ओडिशा: सोते हुए 8 छात्रों की आंखों में डाला फेवीक्विक, अस्पताल में भर्ती; प्रिंसिपल सस्पेंड











