---Advertisement---

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

On: September 14, 2025 9:42 PM
---Advertisement---

रवि केसरी

धुरकी (गढ़वा): गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 21 वर्षीय अविवाहित दलित (भुइयां समाज) युवति ने रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन जन्म के तुरंत बाद ही बच्ची की मौत हो गई। बताया गया कि युवति को एक वर्ष पूर्व गांव के ही 60 वर्षीय अविवाहित अधेड़ यमुना प्रसाद जायसवाल ने शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया था। बच्ची के जन्म के बाद जब मामला उजागर हुआ, तो आरोपी ने युवति को अपनाने से साफ इंकार कर दिया।

रास्ते में दिया बच्ची को जन्म, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

रविवार सुबह अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजन युवति को ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी ले जा रहे थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची ने जन्म लेते ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात एएनएम रेनु कुमारी ने युवति को भर्ती कर इलाज शुरू किया और पुष्टि की कि उसने मृत बच्ची को जन्म दिया है।

शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण

पीड़िता और परिजनों के अनुसार, करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी यमुना प्रसाद जायसवाल ने जबरन युवति के साथ शारीरिक संबंध बनाया। विरोध करने पर उसने भरोसा दिलाया कि वह अविवाहित है, उसका कोई वारिस नहीं है और वह जल्द ही युवति से विवाह करेगा। इसी विश्वास में युवति चुप रही। लगातार यौन शोषण के कारण वह गर्भवती हो गई।

गर्भ ठहरने के बाद जब युवति और उसके परिजनों ने आरोपी से शादी करने को कहा, तो उसने उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि गर्भ मत गिराओ, बच्चा होने दो, उसके बाद शादी कर लूंगा। पूरे नौ महीने युवति ने इस भरोसे पर बच्चा गर्भ में रखा। लेकिन जैसे ही बच्ची का जन्म हुआ और मामला समाज के सामने आया, आरोपी अपने वादे से मुकर गया।

परिवार और समाज में अपमानित हुई पीड़िता

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया। न केवल उसका भविष्य अंधकारमय बना, बल्कि समाज में भी उसका अपमान हुआ। परिजनों ने मांग की है कि आरोपी पर कठोर कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।

पंचायत प्रतिनिधि ने किया समर्थन

घघरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम ने भी मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि गरीब दलित युवति के साथ बड़ा अन्याय हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी बेटी इस तरह के धोखे का शिकार न हो।

पुलिस ने दर्ज किया आवेदन, होगी कानूनी कार्रवाई

इधर, धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि पीड़िता की ओर से लिखित आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में पूरे मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

इलाके में आक्रोश, ग्रामीण बोले- शर्मनाक और अमानवीय कृत्य

घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि शादी का झांसा देकर किसी युवति का शोषण करना बेहद शर्मनाक और अमानवीय कृत्य है। गरीब और दलित परिवारों की बेटियों के साथ इस तरह के अन्याय पर प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गढ़वा में 18 बालू घाटों की ई-नीलामी शुरू, 8 सितंबर को प्री-बिड बैठक

झामुमो प्रखंड कार्यालय में विधायक अनंत प्रताप देव का मना 59वां जन्मदिन, दीर्घायु जीवन की कामना की

विधायक अनंत प्रताप देव ने सड़क दुर्घटना में मृतक के श्राद्ध कर्म हेतु किया आर्थिक सहयोग