रांची: लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर की ओर से कांके रोड स्थित हथियागोंदा में मां केअर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिशु पाठशाला में रविवार को वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लब की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन अधिवक्ता सोनाली भट्टाचार्य के निर्देशन में बच्चों के बीच स्कूल बैग, पाठ्य सामग्री, बिस्किट, केक आदि वितरित किए गए। साथ ही बच्चों को योगाभ्यास कराया गया और स्वास्थ्य संबंधी टिप्स भी दिए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन अमित मिश्रा ने की। संचालन लायन शिव किशोर शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रथम उपाध्यक्ष लायन विजय मिश्रा ने दिया।
इस अवसर पर लायन स्वप्ना चटर्जी, लायन पूजा बंका, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, शिशु पाठशाला के निदेशक अभिषेक कुमार मिंकु, सचिव बंदना उपाध्याय तथा योग शिक्षक नंदकिशोर शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।














