---Advertisement---

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनाया फैसला: वक्फ कानून बरकरार, 2 धाराओं पर लगाई रोक; पढ़ें पूरी खबर

On: September 15, 2025 11:12 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने अधिनियम की कुछ विवादित धाराओं पर रोक लगा दी है और स्पष्ट किया है कि इन प्रावधानों को लागू नहीं किया जा सकेगा।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 5 साल की जरूरत वाले प्रावधान को फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा। जिसमें वक्फ बोर्ड का सदस्य बनने के लिए कम से कम 5 साल तक इस्लाम का पालन करने की शर्त रखी गई थी। कोर्ट ने कहा कि इस संबंध में उचित नियम बनने तक यह प्रावधान लागू नहीं होगा। इसके अलावा धारा 3 (74) पर भी रोक लगा दी गई है। अदालत ने राजस्व रिकॉर्ड से संबंधित धारा को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संरचना में भी कुछ बुनियादी सुधार आवश्यक हैं। आदेश के मुताबिक, बोर्ड में 3 से अधिक गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होने चाहिए। बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अनिवार्य रूप से मुस्लिम होना चाहिए।

फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अधिनियम की अन्य धाराओं को फिलहाल चुनौती नहीं दी गई है और वे लागू रहेंगी। अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह इस विषय पर सभी हितधारकों से परामर्श कर व्यावहारिक समाधान निकाले।

गौरतलब है कि वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर देशभर में विरोध और समर्थन की आवाज़ें लगातार उठ रही थीं। कई याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया था कि यह अधिनियम धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यक अधिकारों का उल्लंघन करता है। वहीं, केंद्र सरकार ने इसे वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए जरूरी बताया था।

अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अधिनियम का भविष्य और इसमें संभावित बदलाव केंद्र सरकार और संसद की आगे की कार्यवाही पर निर्भर करेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now