रांची: झारखंड की राजधानी रांची का मोरहाबादी मैदान एक बार फिर से सज-धजकर तैयार है, क्योंकि यहां कल 16 सितंबर से शुरू हो रहा है झारखंड का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित कंज्यूमर फेयर “एक्सपो उत्सव 2025″। हर साल बड़ी धूमधाम से आयोजित होने वाला यह आयोजन इस बार और भी भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर का शुभारंभ माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग, आदरणीय श्री योगेंद्र प्रसाद जी कल सुबह 11 बजे करेंगे।
खास बातें
7 दिन का उत्सव – पहले जहां एक्सपो उत्सव सिर्फ 5 दिनों तक आयोजित होता था, इस बार इसे बढ़ाकर पूरे 7 दिनों तक आयोजित किया जा रहा है।
400 से अधिक स्टॉल्स – देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश, थाईलैंड और अफगानिस्तान से भी व्यापारी शामिल होंगे।
विशेष छूट – ग्राहकों को 5% से 50% तक की छूट पर अपनी पसंदीदा वस्तुएं खरीदने का मौका मिलेगा।
प्रमुख आकर्षण
A.C. जर्मन हैंगर – खरीदारों को आरामदायक शॉपिंग अनुभव देने के लिए अत्याधुनिक ए.सी. जर्मन हैंगर लगाए गए हैं।
फनगोला एम्यूजमेंट पार्क – बच्चों के लिए रोमांचक राइड्स और गेम्स।
पिंक हैंगर – महिलाओं और युवतियों के लिए खास तौर पर डिजाइनर कपड़े, एक्सेसरीज़ और ब्रांडेड कॉस्मेटिक्स।
फूड ज़ोन – भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का शानदार संगम।
स्टार्टअप बाजार – नए उद्यमियों को अपनी पहचान बनाने का अवसर।
अर्बन ज़ोन – घर की सजावट और उच्च गुणवत्ता वाले फर्नीचर का बेहतरीन कलेक्शन।
रोज़ाना होंगे विशेष कार्यक्रम
आगामी 7 दिनों तक एक्सपो उत्सव में प्रतिदिन मनोरंजन और प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनमें डांस कॉम्पटीशन, फैशन शो, योगा, पेंटिंग, डॉग शो, हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, तंबोला, एक्सपो ट्रेजर हंट, वॉइस ऑफ एक्सपो और फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन जैसे आकर्षक इवेंट शामिल रहेंगे।
रांचीवासियों के लिए सुनहरा अवसर
इस साल का एक्सपो उत्सव न सिर्फ शॉपिंग का बल्कि पूरे परिवार के लिए मनोरंजन और स्वादिष्ट भोजन का भी शानदार अनुभव लेकर आ रहा है। लोग यहां एक ही छत के नीचे खरीदारी, खानपान और मनोरंजन का पूरा मज़ा उठा सकेंगे।