---Advertisement---

जमशेदपुर: एनटीटीएफ,आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट गोलमुरी ने मनाया इंजिनियर्स डे

On: September 15, 2025 10:53 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: स्टील सिटी जमशेदपुर में यूं तो इंजीनियरिंग के एक से बढ़कर एक नायाब नमूने हैं। लेकिन जब बात इंजीनियरिंग की होगी तो सर् एम विश्वेश्वरा का नाम अवश्य लिया जाएगा। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके योगदान के कारण ही 15 सितंबर को उनकी जयंती ‘इंजीनियर्स डे’ के तौर पर मनाई जाती है।


एनटीटीएफ, आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट गोलमुरी में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रीता जॉन एवम् उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलित एवं विश्वेश्वरा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रीता जॉन ने बताया कि भारतरत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1860 को कर्नाटक के मैसूर राज्य के मुदेनाहल्ली गांव में हुआ था। स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक आने पर मैसूर के महाराजा ने इन्हें पुणे स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ने के लिए भेजा।आगे प्राचार्य ने टाटा स्टील के प्रति विश्वेश्वरा जी के योगदान को भी बताया।

कार्यक्रम में सभी डिपार्टमेंट के विद्यार्थी मौजूद रहे। सृष्टि गुप्ता और क्विरी ने आपने विचार इंजीनियर्स डे पर प्रकट किए।



इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एन शिवप्रसाद के साथ वरुण कुमार दीपक सरकार, अजीत कुमार, हरेश मृणमय कुमार महतो मंजुला वीणा शिल्पा मनीष कुमार, नकुल, सुमन कुमार कौशल ज्योति, स्मृति राजीव रंजन पल्लवी चौधरी शर्मिष्ठा मिथिला मुनमुन बीरेंद्र आचार्य सहित अन्य मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now