रांची: चटकपुर पहाड़ी शिव मंदिर के निकट स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में अभिभावक एवं शिक्षक मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की अंजली कुमारी, पायल कुमारी, निशा कुमारी, रूबी कुमारी, पूजा देवी, अनु देवी तथा रविरंजन कुमार शर्मा और गौतम कुमार शर्मा के निर्देशन में बच्चों ने रंगारंग नृत्य, गायन, संगीत, नाटक एवं वाद-विवाद जैसी विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
प्रतियोगिताओं में आराध्या, प्रियंका, तुलसी, रिद्धि, लक्ष्मी, दीपा, खुशी, प्रेम, शुभम, अमरनाथ, नीतू, आदित्य आदि विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि — नारी सेना की मनीषा देवी, छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक योगिंदर उरांव, मिस लोहरदगा ईशा रानी, प्राचार्या सुलेखा कच्छप तथा डायरेक्टर राज सिंह द्वारा पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विदित हो कि इस विद्यालय की प्राचार्या सुलेखा कच्छप, डायरेक्टर राज सिंह एवं चंदन कुमार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर दस बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस पहल के लिए छात्र क्लब ग्रुप द्वारा विद्यालय परिवार को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।
अंत में विद्यालय परिवार एवं बच्चों ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं अतिथियों ने विद्यालय परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।














