SL vs HK Asia Cup 2025: T20 एशिया कप 2025 में खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में श्रीलंका ने हॉन्ग कॉन्ग को मात दी। पथुम निसांका के लगातार दूसरे अर्धशतक और आख़िरी पलों में वानिंदु हसरंगा की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के चलते श्रीलंका ने यह जीत हासिल की। हालांकि हॉन्ग कॉन्ग की खराब फ़ील्डिंग और छूटे हुए कैच उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बने।
हॉन्ग कॉन्ग ने दिया 150 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कुछ बदलाव किए और महीश तीक्षणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। हॉन्ग कॉन्ग ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया दिखाया लेकिन नौ ओवर तक पहुँचते-पहुँचते उनके दो विकेट गिर गए। इसके बाद निज़ाकत ख़ान और अंशुमन रथ ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की। रथ अपने अर्धशतक से चूक गए, वहीं यासिम मुर्तज़ा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि निज़ाकत अंत तक टिके रहे और नाबाद लौटते हुए टीम को 150 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
निसांका का अर्धशतक और श्रीलंका की धीमी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कुसल मेंडिस के रूप में जल्दी झटका लगा। इसके बाद निसंका ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। चौथे ओवर से उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और धीरे-धीरे रनगति को तेज किया। परेरा और निसांका के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन 15वें ओवर में दो गेंदों के भीतर दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद मैच का रुख अचानक बदल गया और श्रीलंका दबाव में आ गई।
रोमांचक मोड़ और हसरंगा की आतिशी बल्लेबाज़ी
श्रीलंका को अंतिम चार ओवर में 28 रन चाहिए थे और हाथ में छह विकेट थे, लेकिन एहसान खान और यासिम मुर्तजा ने विकेट लेकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया। मगर तभी मुर्तज़ा की नो-बॉल ने श्रीलंका को राहत दी। फ़्री-हिट पर हसरंगा ने लंबा छक्का जड़ा और श्रीलंकाई खेमे में फिर से खुशी लौट आई। 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान दासुन शानका के चौके ने जीत का रास्ता लगभग साफ कर दिया।
फ़ील्डिंग ने बिगाड़ा खेल
हॉन्ग कॉन्ग की फ़ील्डिंग इस हार की सबसे बड़ी वजह रही। उनके खिलाड़ियों ने पूरे मैच में कुल छह आसान कैच छोड़े। खासकर निसंका को कई जीवनदान मिले—वह 8 रन और 22 रन पर आउट हो सकते थे, लेकिन कैच छूटने के चलते उन्होंने मैच जिताऊ 60 रन और जोड़ दिए।
श्रीलंका ने उतार-चढ़ाव भरे इस मुकाबले में आखिरकार लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन उनकी खराब फ़ील्डिंग और अहम मौकों पर दबाव झेलने की नाकामी ने उन्हें जीत से दूर कर दिया।
SL vs HK Asia Cup 2025: श्रीलंका ने हॉन्ग कॉन्ग को 4 विकेट से हराया, सुपर-4 के लिए किया क्वालिफाई, निसांका का अर्धशतक













