सूर्यकुमार यादव बोले – आतंक पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना का था निर्णय
झारखंड वार्ता डेस्क
नई दिल्ली : एशिया कप 2025 में रविवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद ‘नो हैंडशेक’ विवाद ने तूल पकड़ लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा मैच के दौरान और बाद में पाक खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से शिकायत दर्ज कराई है।
पीसीबी ने इसे क्रिकेट की भावना (स्पिरिट ऑफ क्रिकेट) के खिलाफ बताते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर भी आरोप लगाया है। बोर्ड ने आईसीसी से रेफरी को तत्काल प्रभाव से एशिया कप से हटाने की मांग की है। पीसीबी का दावा है कि टॉस के समय रेफरी ने ही दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने की सलाह दी थी।
आईसीसी से होगी कार्रवाई पर नजर
सूत्रों के अनुसार, आईसीसी इस मामले में अपनी आचार संहिता (कोड ऑफ कंडक्ट) के आधार पर कदम उठा सकती है। हालांकि, हैंडशेक अनिवार्य नियम नहीं है, बल्कि यह खेल भावना का हिस्सा है, इसलिए सख्त सजा की संभावना कम है।
भारतीय कप्तान का स्पष्टीकरण
वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विवाद पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय खेल भावना के खिलाफ नहीं, बल्कि अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति एकजुटता और संवेदना व्यक्त करने के उद्देश्य से लिया गया था।
सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – “यह फैसला व्यक्तिगत नहीं था। सरकार और बीसीसीआई की सहमति से यह कदम उठाया गया। हम सिर्फ क्रिकेट खेलने आए थे, दिखावे के लिए नहीं। हमने मैदान में जवाब दिया और वही हमारी नीति रही।”
मैदान पर भारत का दबदबा
मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की टीम 127/9 के मामूली स्कोर तक ही सिमट गई। कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए, जबकि बुमराह और अक्षर पटेल ने भी दबाव बनाए रखा।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 33 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम को संभालने में नाकाम रहे।
जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा (31 रन, 13 गेंद), कप्तान सूर्या (47 रन) और तिलक वर्मा (31 रन) की शानदार पारियों की बदौलत लक्ष्य को 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
सोशल मीडिया पर गर्म बहस
टॉस के वक्त सूर्या द्वारा पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ न मिलाने और जीत के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा पाक खिलाड़ियों से हैंडशेक न करने पर सोशल मीडिया पर गर्म बहस छिड़ गई है।
एशिया कप 2025 : भारत-पाक मैच में ‘नो हैंडशेक’ विवाद गरमाया, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की आईसीसी से शिकायत














