---Advertisement---

PAK vs UAE: यूएई को हराकर सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान, रविवार को फिर होगी टीम इंडिया से होगी टक्‍कर

On: September 18, 2025 7:46 AM
---Advertisement---

PAK vs UAE: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सुपर-4 राउंड में जगह पक्की कर ली है। कप्तान सलमान आगा की अगुआई में पाकिस्तान ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 41 रनों से मात दी। इस जीत के साथ पाकिस्तान की अगली भिड़ंत अब भारत से होगी। दोनों टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार (21 सितंबर) को दुबई में खेला जाएगा।

पाकिस्तान की पारी – फखर जमां और शाहीन चमके

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब खाता खोले बिना पहले ओवर में पवेलियन लौट गए, जबकि साहिबजादा फरहान (5) भी जल्दी आउट हो गए।
इस मुश्किल हालात में फखर जमां (36 गेंदों में 50 रन) ने कप्तान सलमान आगा (27 गेंदों में 27 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए अहम 61 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला।
मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया, लेकिन शाहीन अफरीदी (14 गेंदों में नाबाद 29 रन) और मोहम्मद हारिस (18) की तेज पारी ने पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 146/9 रन बनाए।
यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने 4 विकेट और सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट चटकाए।

यूएई की पारी – पाक गेंदबाजों ने किया काबू

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत भी निराशाजनक रही। आलीशान शराफू (21) और कप्तान मुहम्मद वसीम (14) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन आकाश चोपड़ा (35 गेंदों में 30 रन) ने बनाए। वहीं, ध्रुव पराशर (20) और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट, जबकि सलमान आगा और सईम अयूब ने 1-1 विकेट लिया। यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई।

मैच से जुड़ा विवाद

यह मुकाबला निर्धारित समय से करीब एक घंटे देर से शुरू हुआ। वजह यह रही कि पाकिस्तानी टीम समय पर होटल से मैदान के लिए रवाना नहीं हुई। इस दौरान एशिया कप से पाकिस्तान के संभावित बॉयकॉट की अटकलें तेज हो गई थीं। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए ‘नो हैंडशेक विवाद’ के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी पर नाराजगी जताई थी। पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया। यही नहीं, पाइक्रॉफ्ट ही इस मैच के रेफरी रहे।

आगे क्या?

सुपर-4 में पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब भारत से होगा, जिसने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।
भारत पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है और 19 सितंबर को ग्रुप चरण का अपना आखिरी मैच ओमान के खिलाफ खेलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now