AFG vs SL Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में इस समय जबरदस्त उलटफेर की स्थिति बनी हुई है। आज का मैच अफगानिस्तान के लिए करो या मरो की जंग है, क्योंकि जीत के साथ ही यह टीम सुपर-4 में जगह बना सकती है।
श्रीलंका लगभग सुरक्षित
श्रीलंका ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में जीत हासिल की है और 4 अंकों के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष पर है। टीम का नेट रन रेट +1.546 है, जिसकी वजह से उसका सुपर-4 में पहुँचना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, अगर श्रीलंका आज अफगानिस्तान से बड़े अंतर से हार जाता है तो स्थिति बदल सकती है।
बांग्लादेश ने पूरे किए मैच
बांग्लादेश ने अपने तीनों मुकाबले खेल लिए हैं और 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हालांकि, टीम का नेट रन रेट -0.270 है, जो उसे थोड़ी परेशानी में डाल सकता है।
अफगानिस्तान की उम्मीदें बरकरार
अफगानिस्तान की टीम ने अब तक दो मैचों में से एक जीता है और 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। हालांकि, उसका नेट रन रेट +2.150 है, जो श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों से बेहतर है। ऐसे में अगर राशिद खान की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका को हरा देती है, तो वह सीधे बांग्लादेश को पछाड़कर सुपर-4 में प्रवेश कर जाएगी।
हांगकांग बाहर
इस ग्रुप से हांगकांग की टीम पहले ही सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। अब श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में से दो टीमें अगले चरण में जाएंगी।
कब और कहां देखें मुकाबला?
एशिया कप 2025 के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किए जा रहे हैं। वहीं, ऑनलाइन दर्शक सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं।
AFG vs SL Asia Cup 2025: करो या मरो मुकाबले में आज अफगानिस्तान की श्रीलंका से होगी भिड़ंत, जानिए मैच से जुड़े सभी डिटेल्स

